अल्मोड़ाः बरसाती सीजन में भी गहराया जल संकट! रानीखेत के गनियाद्योली क्षेत्र में पानी को हाहाकार, ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ खोला मोर्चा

Spread the love

अल्मोड़ा। बरसात के सीजन में भी अल्मोड़ा के रानीखेत तहसील के गनियाद्योली क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। गुस्साए लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उपजिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उक्त समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चक्का जाम किया जायेगा। ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र में गगास पंपिंग पेयजल योजना के तहत पेयजल का वितरण किया जाता है, लेकिन पिछले कई महीनों से जल संस्थान पेयजल की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है। जबकि क्षेत्र के लोग पेयजल की समस्या की शिकायत अनेक बार अधिकारियों से कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना था कि जल कर मूल्य में लगातार वृद्धि की जा रही है, लेकिन पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार का समाधान क्षेत्रीय जनता को नहीं मिल रहा है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर विभाग के अधिकारियों को समस्या का जल्द समाधान के लिए निर्देशित करने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पांडे ने कहा कि गनियाद्योली क्षेत्र में जल संस्थान पूरे साल में केवल दस बार पानी दिया होगा। क्षेत्र की पानी की समस्या के समाधान के लिए उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर समस्या का निराकरण की मांग की है। जिला पंचायत प्रतिनिधि हेमंत रौतेला ने कहा कि गनियाद्योली क्षेत्र में पिछले दस दिनों से पेयजल नहीं आ रहा हैं।


Spread the love