डेल्टा और ओमिक्रॉन का खतरा अभी सिर से टला नहीं है कि कोरोना के एक नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है।फ्रांस में कोरोना का एक नया वैरिएंट सामने आया है। इस नए स्ट्रेन को ‘वैरिएंट IHU’ या B.1.640.2 नाम दिया गया है।मालूम हो कि पिछले महीने ही फ्रांस में इसका पहला मामला सामने आया था और नए वैरिएंट में रेस्पिरेटरी यानी सांस की दिक्कतों से जुड़े हल्के लक्षण देखे गए हैं।हालांकि, ओमिक्रॉन के संक्रमण में हल्का बुखार, थकान और गले में खराश जैसे लक्षण ज्यादा देखे जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस के मार्सेल शहर में नए वैरिएंट के 12 मामले पाए गए हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि इनमें से कई रोगी संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती थे।कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर एक्सपर्ट्स भी चिंतित है और सम्भावना जता रहे है कि हो सकता है कि कोरोना के नए वैरिएंट पर वैक्सीन बेअसर हो सकती है