देश मे लगातार बढ़ती कोरोना की रफ्तार ने भी को चिंता में डाल दिया है और सरकार भी इसे लेकर चिंतित है।कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चपेट में बड़ी-बड़ी हस्तियां भी लगातार आती जा रही है और अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित हो गए हैं उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि सोमवार को गांगुली का कोरोना टेस्ट हुआ था और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांगुली पहली बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।इससे पहले उनके परिवारवालों को कुछ महीने पहले कोरोना हुआ था।