सावधान:- कहीं आप भी तो नही कर रहे इस पाउडर का इस्तेमाल,कैंसर का कारक होने के कारण इस पाउडर को पूरी दुनिया मे प्रतिबंधित करने की तैयारी

Spread the love

हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर पर यूनाइटेड किंगडम समेत पूरी दुनिया में प्रतिबंध लग सकता है। कंपनी के एक शेयरहोल्डर ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के बेबी पाउडर पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पेश किया है।
दरअसल अमेरिकी रेगुलेटर की तरफ से की गई जांच में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर के एक सैंपल में Carcinogenic Chrysotile Fibres पाया गया, जिसे कैंसर का कारक माना जाता है।
मालूम हो कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी पर इस वक्त 34 हजार से ज्यादा दर्ज हैं। इसमें से कई केस महिलाओं ने किए हैं, जिन्होंने दावा किया है कि बेबी पाउडर का इस्तेमाल करने के बाद उनको Ovarian कैंसर हो गया।
हालांकि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने उसके बेबी पाउडर के हानिकारक होने की बात से इनकार कर दिया है। जॉनसन एंड जॉनसन का कहना है कि उसके बेबी पाउडर के बारे में अफवाह फैलने के बाद बिक्री में गिरावट आई थी, जिसके बाद उत्तरी अमेरिका में प्रोडक्ट बेचना बंद कर दिया था।


Spread the love