लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां लेवाना होटल में आज सुबह-सुबह आग धधक गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस अग्निकांड में 2 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि कई लोग होटल में फंसे हुए हैं। इस दौरान पुलिस, फायर बिग्रेड और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुटा हुआ है। फंसे लोगों को खिड़की तोड़कर निकालने की कोशिशें जारी हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 18 लोगों को निकाला गया है, जबकि 15 और लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है। वहीं होटल में धुआं भर जाने की वजह से कई लोग बेहोश हो गए हैं कुछ लोगों के झुलसने की भी सूचना है। दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। डीएम सूर्य पाल गंगवार हादसे के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि होटल में 30 कमरे हैं, हादसे के वक्त 18 कमरे बुक थे। कुछ लोगों ने हादसे से पहले होटल छोड़ा भी था। अभी हमारे पास 30 से 35 लोगों के फंसे होने की सूचना थी। ज्यादातर को निकाल लिया गया है। इस दौरान होटल से रेस्क्यू करके निकाले गए एक महिला और एक पुरुष बेहोश थे। उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।