बिग ब्रेकिंगः तेल का टैंकर फटा और बिछ गयी लाशें! दर्दनाक हादसे में 92 लोगों की मौके पर ही मौत

Spread the love

नई दिल्ली। आज अफ्रीकी देश के सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां फ्यूल टैंकर में जोरदार धमाका होने की खबर है। इस हादसे में करीब 92 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना तेज हुआ कि हर किसी की रूह कांप उठी। सिएरा लियोन की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के कम्युनिकेशन डायरेक्टर मोहम्मद लमराने बाह ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हमारा प्रयास है कि घायलों को बेहतर मेडिकल सर्विस मुहैया कराई जा सके। गंभीर रूप से घायलों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि फिलहाल घटनास्थल पर बचाव कार्य समाप्त हो गया है। उधर सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह इस घटना की खबर से काफी दुखी हैं। सरकार मृतकों के परिजनों के साथ हैं और हरसंभव मदद करेगी। उधर इस मामले में फ्रीटाउन की मेयर यवोन अकी-सॉयर ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक बयान जारी कर कहा कि वेलिंगटन के बाई ब्यूरेह रोड पर विस्फोट के बारे में सुनकर दुखी हूं। पता चला है कि फ्यूल लेकर जा रहे एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे यह जानलेवा धमाका हुआ। उधर इनके इस बयान से यहां सियासत गरमाई हुई है।


Spread the love