बिग ब्रेकिंगः प्रधानमंत्री मोदी ने किया बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का स्वागत! दोनों देशों के बीच हो सकते हैं सात समझौते

Spread the love

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में रिसीव किया। बता दें कि राष्ट्रपति भवन में शेख हसीना का रिस्पेशन सेरेमनी चल रही है। शेख हसीना का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच 7 समझौते हो सकते हैं। राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि जब लिबरेशन वॉर हुआ, हमारे देश ने जब स्वाधीनता पाई तब भारत और यहां के लोगों ने हमारा साथ दिया, सपोर्ट किया। उस कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए मैं हमेशा भारत की आभारी रहूंगी। कहा कि भारत हमारा मित्र है, और यहां आना हमेशा ही मेरे लिए सुखद रहता है क्योंकि हमें हमेशा याद दिलाता है कि इस देश ने बांग्लादेश की आजादी के वक्त क्या योगदान दिया था। हमारे संबंध दोस्ताना हैं और हम हमेशा एक-दूसरे का सहयोग करते हैं। कहा कि हमारा मुख्य फोकस हमारे लोगों के बीच सहयोग बढ़ाना, गरीबी को खत्म करना और इकोनॉमी को दुरुस्त करना है। इन मुद्दों के साथ मिलकर हम दोनों देश साथ काम करेंगे। इससे भारत-बांग्लादेश ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लोगों को बेहतर जीवन मिल सके, यही हमारा लक्ष्य है।


Spread the love