देहरादून। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं।सभी राजनीतिक दल इन दिनों जनता को अपने अपने पक्ष में करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए सभी दलों ने स्टार प्रचारक भी मैदान में उतारे हैं।लेकिन इस बार उत्तराखण्ड में चुनाव ने एक नया मोड़ ले लिया है और अब तक धर्म की राजनीति से दूर रहने वाले प्रदेश में धर्म की राजनीति जोरो पर है।
ताजा मामला सहसपुर विधानसभा का है, जिसका एक वीडियो पोस्ट कर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा की तरफ से वीडियो पोस्ट कर दावा किया गया कि सहसपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा की चुनावी सभा में अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाकर धार्मिक भावनाओं को उकसाया गया है।वहीं, पूरे मामले में अब कांग्रेस की तरफ से एसएसपी को तहरीर दी गई है।गौरतलब है कि उत्तराखंड की सहसपुर विधानसभा पिछले कुछ दिनों से एक सम्प्रदाय विशेष को लेकर लगातार चर्चाओं में है। हाल ही में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का विषय इसी विधानसभा से उठा था।
कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद ने प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग की थी,जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति एक नई दिशा में मुड़ गई है । अब तक धार्मिक राजनीति से दूर रहने वाले प्रदेश में चुनाव से पहले तुष्टिकरण की राजनीति हावी होने लगी है।
मामले में कांग्रेस ने भी अपनी सफाई दी है। कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा ने कहा कि यह वीडियो एक दिन पुराना है, जिसमें ग्राम पंचायत आमवाला क्षेत्र में एक सभा में एक जनसभा हुई थी, जिसमें भारत माता की जय के नारे लगाए गए थे। लेकिन विपक्षी पार्टी की तरफ से इस पर एडिटिंग करते हुए सांप्रदायिक गलतफहमी फैलाने की कोशिश की जा रही है। इस मामले पर बकायदा एसएसपी को कांग्रेस प्रत्याशी के प्रतिनिधि की तरफ से शिकायत भी दी गई है।