नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बाद अब गोवा में सियासी संग्राम छिड़ गया है। बताया जा रहा है कि यहां कांग्रेस के कई विधायक भाजपा के संपर्क मे हैं, जिससे पार्टी में बगावत के पूरे आसार नजर आ रही है। उधर बगावत की खबरों के बीच पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो को हटा दिया है। बताया जाता है कि माइकल लोबो और दिगंबर कामत उन पांच विधायकों में शामिल है जिन से फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है। लोबो, कामत के अलावा केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डेलियाला लोबो से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
दूसरी ओर कांग्रेस भी गोवा में अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को राज्य की ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखते हुए गोवा जाने के लिए कह दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार देर रात ट्वीट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सांसद मुकुल वासनिक को गोवा में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए वहां जाने को कहा है। इस बीच, गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायकों के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र नहीं है, बल्कि भाजपा का ‘‘धन तंत्र’’ है।