उत्तराखण्ड। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार उत्तराखण्ड के ब्रांड अम्बेसडर होंगे।प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस बात का एलान किया है।मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि अक्षय कुमार को हमारे राज्य के एम्बेसडर बनने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है,और अब से वह उत्तराखण्ड के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी काम करेंगे।
फिलहाल अक्षय कुमार काफी दिनों से मसूरी में फ़िल्म की शूटिंग कर रहे है। इसी शूट से वक्त निकालकर वह मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिलने पहुंचें थे,जिस मौके पर सीएम धामी ने उन्हें उपहार के तौर पर केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भेंट की।