सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश स्तब्ध है और आम जनता हो या विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग सभी को लता मंगेशकर के देहावसान से गहरा दुख पहुंचा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व भाजपा भाजपा ने संकल्प पत्र जारी करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।साथ ही आज प्रधानमंत्री की गोआ में होने वाली वर्चुअल रैली को भी रद्द कर दिया है।
मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना संकल्प पत्र जारी करने का कार्यक्रम बनाया था,परन्तु आज सुबह लता मंगेशकर के देहावसान के कारण भाजपा ने संकल्प पत्र जारी करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा नेताओं ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए।