उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है और इससे पहले भाजपा ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है।अपने चुनावी घोषणापत्र को भाजपा ने संकल्प पत्र का नाम दिया है।भाजपा के संकल्प पत्र जारी करते समय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे।
जानिए भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें
किसानों के लिए संकल्प पत्र में प्रमुख बातें
. किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
. 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना
. आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़
. गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान
. निषादराज बोट सब्सिडी योजना
महिलाओं के लिए लोकलुभावन वायदे
. कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी
. उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर
. गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद
. हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन
. 3 नई महिला बटालियन
. सभी सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में CCTV कैमरे और 3000 पिंक पुलिस बूथ
. सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी
. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख ₹ तक का न्यूनतम दर पर लोन
. 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा
बीजेपी के घोषणापत्र में छात्रों के लिए वायदे
. प्रदेश के हर मंडल में एक विश्विद्यालय
. अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी
. आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी
. सहारनपुर में मां शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी
. लखनऊ में यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस एंड फॉरेंसिक साइंस
. अयोध्या में आयुष शैक्षिणक संस्थान
. गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ आयुष यूनिवर्सिटी
. प्रयागराज में डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
. मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का काम पूरा करेंगे
संकल्प पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला पत्र है। 5 साल पहले भी हमने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संकल्प पत्र रखा था और उन संकल्पों को पूरा करके दिखाया।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शाह ने कहा- हमने 92 फीसदी संकल्पों को पूरा किया है और यही भाजपा की संस्कृति है। हम जो कहते हैं, वह करते भी हैं। भाजपा के 5 साल के शासन में उत्तर प्रदेश सुरक्षित हुआ है। भूमाफियाओं पर कार्रवाई कर 2 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की है। नौकरियों में इंटरव्यू समाप्त कर सबको बिना जाति देखे नौकरी दी है।