नई दिल्ली। सीबीआई ने गेल इंडिया लि. के निदेशक (विपणन) ई एस रंगनाथन को रिश्वतखोरी के मामले में रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले रासायनिक उत्पादों की खरीद करने वाली निजी कंपनियों को कीमत में छूट देने के बदले 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।मालूम हो कि मामले में शनिवार को बिचौलिये समेत पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि आठ स्थानों पर छापेमारी के दौरान करीब 1.29 करोड़ नकद और सोने के आभूषण एवं अन्य कीमती सामान बरामद किए गए।