नई दिल्ली। शुक्रवार को आधी रात में भूकंप के तेज झटकों से नेपाल में भारी तबाही मच गयी। इस दौरान यहां भारी जानमाल का नुकसान हुआ। इमारतों के गिरने और संचार संपर्क टूटने से हालात काफी खराब हो गये।
काठमांडू पोस्ट और स्थानीय पुलिस सूत्रों के हवाले से एएनआई की खबर के मुताबिक पश्चिम नेपाल में 128 लोगों की मौत हुई और 140 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अफसरों के मुताबिक इमारतों के मलबे में कई लोगों के दबे होने से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
नेपाल के अलावा भारत में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी और बिहार में आधी रात को लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।