अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में विशेष अदालत द्वारा दोषियों की दी गईं सजा को हाई कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।जमीयत-ए-उलेमा हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इस बात का एलान किया है।
मालूम हो कि 18 फरवरी 2022 को विशेष अदालत ने 38 आतंकियों को फाँसी की सजा सुनाई, साथ ही 11 दोषियों को आजीवन कारवास की सजा सुनाई थी।
जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने विशेष अदालत के फैसले को ‘अविश्वसनीय’ बताया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मदनी ने कहा है कि जिनको सजा सुनाई गई है उनकी हाईकोर्ट में परैवी देश के नामी वकील करेंगे,साथ ही आवश्यकता पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट जाने की भी बात है।