नई दिल्ली। अयोध्या में अगले वर्ष 22 जनवरी को विधि विधान के साथ राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए इसे खोल दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर धन्नीपुर में अभी तक मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है, जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है। बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने इस मामले में सरकार से दखल देने की अपील की है तो वहीं कई मुस्लिम बुद्धिजीवी चाहते हैं कि इस मस्जिद की आधारशिला भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ही रख जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुस्लिम समुदाय को मस्जिद के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन दी गई थी। इस दौरान जहां राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया तो वहीं मस्जिद निर्माण के लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन बनाया गया था।