बड़ी खबरः बिहार में सियासी घमासान! अमित शाह और नड्डा से मिले चिराग पासवान, दिल्ली से लेकर पटना तक हलचल

Spread the love

नई दिल्ली। बिहार में सियासी घमासान जारी है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि यह जानना महत्वपूर्ण था कि आज बिहार में क्या हो रहा है। इस मुद्दे पर मैंने आज अमित शाह और जेपी नड्डा जी के साथ बैठक की। मैंने बिहार पर अपनी चिंताओं को उनके सामने रखा है। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर आश्वासन दिया है। स्थिति गठबंधन को लेकर काफी सकारात्मक हैं। आने वाले दिनों में स्थिति और स्पष्ट होगी और उसके बाद हमारी पार्टी कोई स्टैंड लेगी। हम आज एनडीए का हिस्सा हैं। नीतीश कुमार के एनडीए में लौटने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि अगर-मगर की बात पर अभी जवाब नहीं दिया जा सकता है। जमुई के युवा सांसद, जिनके बारे में यह माना जाता है कि उनके मन में नीतीश कुमार के लिए कोई प्यार नहीं है और जिनके 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान विद्रोह को सत्तारूढ़ जद (यू) ने अपनी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मीडिया के एक वर्ग की उन रिपोर्टों का भी मजाक उड़ाया, जिनमें कहा गया था कि अगर नीतीश कुमार एनडीए में लौटते हैं, तो चिराग पासवान पाला बदल सकते हैं और वर्तमान उपमुख्यमंत्री, राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ गठबंधन कर सकते हैं।


Spread the love