नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम तेजी से कर रही है। इस अभियान को भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा नाम दिया है।इसके तहत भारतीयों को लेकर रविवार को यूक्रेन से तीसरी फ्लाइट भारत पहुंच चुकी है,जिसमे 240 भारतीय सुरक्षित स्वदेश पहुंचे हैं।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि ‘240 भारतीय नागरिकों के साथ ऑपरेशन गंगा की तीसरी फ्लाइट बुडापेस्ट (हंगरी) से दिल्ली पहुंच चुकी है।’
मालूम हो कि रविवार सुबह ही यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर बुखारेस्ट (रोमानिया) से दूसरी उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची थी।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने बुखारेस्ट के रास्ते यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीयों का हवाईअड्डे पर स्वागत किया था।