बनबसा। भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा से जुड़ा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है।मैत्री सेवा के नाम पर अवैध बसो का संचालन और अवैध तरीके से सवारी भरने की खबरे सामने आती रहती हैं।अब इस मामले में एक और विवाद जुड़ गया है।नेपाल की ट्रेवल कम्पनी महाकाली प्राइवेट लिमिटेड के एक बस के चालक और परिचालक पर उत्तराखण्ड परिवहन निगम के बनबसा केंद्र प्रभारी कुलदीप शर्मा से धक्का-मुक्की और हाथापाई करने का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि नेपाली बस के चालक और परिचालक द्वारा बनबसा से अवैध रूप से सवारियां भरी जा रही थी,जिसका केंद्र प्रभारी कुलदीप शर्मा ने विरोध किया,जिसके बाद नेपाली बस के चालक व परिचालक ने उनसे हाथापाई कर दी।
बनबसा केंद्र प्रभारी कुलदीप शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि अवैध रूप से बस मे सवारी भरने का विरोध करने पर नेपाली बस के चालक और परिचालक ने उनके साथ हाथापाई कर दी।कुलदीप शर्मा ने बताया कि नेपाली बसो को न तो बनबसा से और न ही मार्ग में कहीं से सवारी भरने की अनुमति है बावजूद इसके नेपाली बस संचालक नियमो का उल्लंघन करते हुए बनबसा से सवारी भरते हैं।
कुलदीप शर्मा ने बताया कि उनके साथ हुई हाथापाई की घटना के सम्बन्ध में उन्होंने पुलिस मे शिकायत करने का प्रयास किया परन्तु पुलिस ने इसे विभागीय मामला बताकर मामला दर्ज करने से मना कर दिया,जिसके बाद उन्होंने सहायक महाप्रबंधक को इस सम्बन्ध में पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया है।
मालूम हो कि कोरोना महामारी में बसो का संचालन न होने से परिवहन निगम की आय बन्द हो गई थी,जिसके बाद से परिवहन निगम कर्मचारियों का वेतन भी समय से नही दे पा रहा है और निगम लगातार आय बढ़ाने का प्रयास कर रहा है,परन्तु नेपाली बस संचालको द्वारा इस तरह से अवैध रूप से सवारियां भरना निगम की आय को प्रभावित कर रहे हैं।