कर्नाटक के शिक्षण संस्थान में हिजाब पहनने को लेकर पैदा हुआ विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है और मामला कर्नाटक उच्च न्यायालय से सर्वोच्च न्यायालय तक जा चुका है। कर्नाटक के एक शिक्षण संस्थान से पैदा हुए इस विवाद ने पूरे देश में जगह बना ली है और जगह-जगह पर हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन और चर्चाएं हो रही हैं। इसी बीच हिजाब पहनी हुई कुछ लड़कियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है,जिस वीडियो में 2 लड़कियां हिजाब पहनकर सिगरेट का धुआं उड़ाती हुई दिख रही हैं। सोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।कुछ लोग कह रहे हैं कि ‘एक और तो यह लड़कियां हिजाब को इस्लाम का हिस्सा बताकर शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने के लिए प्रदर्शन कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सिगरेट का धुआं उड़ाती हुई दिख रही हैं।तो क्या सिगरेट का धुआं उड़ाना भी इस्लाम का हिस्सा है?’वही कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘हिजाब प्रदर्शन के दौरान थककर अपनी थकान मिटाती हुई लड़कियां’