कुदरत का कहरः यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत! परिवारों में कोहराम, दहशत में लोग

Spread the love

कुदरत का कहर लगातार लोगों पर सितम ढा रहा है। इन दिनों जहां देशभर में बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है वहीं फादल फटने और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं ने दहशत फैलाई हुई है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं वहीं शनिवार को यूपी के कुछ जिलों में आकाशीय ने कई लोगों के घरों में कोहराम मचा दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को यूपी के गोरखपुर, ललितपुर और संभल जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। राहत आयुक्‍त कार्यालय से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गोरखपुर में दो, ललितपुर में दो और संभल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा ललितपुर में आठ व्यक्ति घायल हो गये हैं। बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। बयान के मुताबिक जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने की घटना में फंसे या लापता लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने और सहायता के लिए राहत आयुक्त कार्यालय 24 घंटे राज्य स्तरीय आपातकालीन संचालन केंद्र चला रहा है और केंद्र के टोल फ्री नंबर 1070 पर किसी भी प्रकार की जानकारी या मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है।


Spread the love