टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय,टनकपुर में राज्यपाल के आदेशों की स्पष्ट अवहेलना देखने को मिल रही है।मालूम हो कि 8नवम्बर 2021 को राज्यपाल की स्वीकृति के पश्चात 10 नवम्बर को छट पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई थी,परन्तु राज्यपाल के आदेशों की अवहेलना करते हुए राजकीय महाविद्यालय,टनकपुर के प्रभारी प्राचार्य ने महाविद्यालय में अवकाश नही किया।
यहां तक कि प्राचार्य द्वारा whatsapp के माध्यम शिक्षको,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को महाविद्यालय आने के सन्देश भेजे गए हैं,तथा छात्र-छात्राओं को भी महाविद्यालय बुलाकर महाविद्यालय का संचालन किया गया।
ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या टनकपुर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राज्यपाल से ऊपर हैं??
