पुलिस ने बागेश्वर में पांच वाहनों का ओवरलोडिंग में चालान किया था,जिनमे से तीन वाहनों के चालान माफ करने को लेकर मुख्यमंत्री के एक पीआरओ का पत्र सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। पत्र में मुख्यमंत्री के पीआरओ की तरफ से एसएसपी बागेश्वर को तीन वाहनों के चालान माफ करने के लिए सीएम के मौखिक निर्देश का हवाला दिया गया है। पत्र में पीआरओ ने इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर(UK 02 CA 0238,UK 02 CA 1238,UK 04 CA 5907) भी दिये हैं। सोशल मीडिया में गुरुवार की रात से सीएम के जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट द्वारा एसएसपी बागेश्वर को लिखा यह पत्र वायरल हो रहा है।
मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारी को निलम्बित कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।इस मामले में मुख्यमंत्री के PRO का कहना है कि पत्र में उनके हस्ताक्षर नही हैं।उनका कहना है कि वे अपने हस्ताक्षर अंग्रेजी में कड़ते है जबकि जारी पत्र में हस्ताक्षर हिंदी में किये गए हैं।