चमोली। जोशीमठ ब्लॉक के दूरस्थ गांव डूमुक के ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर 21 दिनों से धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों द्वारा आज धरना स्थल पर सरकार, जिला प्रशासन और पीएमजीएसवाई विभाग की सद्बुद्धि के लिए हवन-यज्ञ किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि कई दफा शासन-प्रशासन से पत्राचार किया गया, लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हुई। उन्हें आज भी मुख्य सड़क मार्ग से 18 किलोमीटर दुर्गम रास्ते से होकर पैदल अपने गांव पहुंचना पड़ता है। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से दूरभाष पर भी बात की तो विभाग द्वारा जल्द ही एक संयुक्त समिति गठित करने की बात की गई, जो सड़क का स्थलीय निरीक्षण करेगी। ग्रामीणों ने कहा कि है 25 अगस्त तक कोई सकारात्मक पहल नहीं होती तो वह आंदोलन को और भी उग्र करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।