चंपावतः वैकल्पिक मार्ग पर विचार करने की मांग! बडोली स्वांला की ग्राम प्रधान ने डीएम को लिखा पत्र, दिया बड़ा सुझाव

Spread the love

चंपावत। आपदा के समय एनएच स्वांला बंद होने पर वैकल्पिक मार्ग पर विचार करने की मांग को लेकर ग्राम बडोली, स्वांला की ग्राम प्रधान रीता थ्वाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि अमोड़ी से चंपावत की ओर ऐडीसेरा ग्राम पंचायत को जाने वाली रोड को ग्राम सभा बडोली से लिंक कर ज्वाललेख व सालेधार से किस्कोट मिलाते हुए ललुवापानी में जोड़ दिया जाए तो लोगों को खासी सहुलियत मिलेगी और यह मार्ग स्वांला में एनएच मार्ग बंद होने पर यातायात को बाधित नहीं होने देगा। बताया कि उक्त मार्ग अंग्रेजों के जमाने से तीन मीटर चौड़ा है तथा किसी भी तरह से डेंजर जोन की परिधी में नहीं आता है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग में अंग्रेज अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ठहरने के लिए अपना घर तक बनाया हुआ है। बताया कि जानकारी के अभाव में आजतक इसका सही उपयोग नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से कई ग्राम सभाओं की सड़क से दूरी कम हो जायेगी और समय कम लगेगा।


Spread the love