नई दिल्ली। देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस की धूम मची हुई है। हर तरफ देशभक्ति के गीत बज रहे हैं और भारत माता की जय के नारों से पूरा देश गुंजायमान है। देशभर में जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया और अमर शहीदों को नमन किया गया। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत-पाकिस्तान बार्डर के अटारी वाघा सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का शानदार प्रदर्शन किया। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान हर तरफ तिरंगा नजर आ रहा है। वहां मौजूद सभी लोग देशभक्ति के गाने पर झूम उठे है और वंदे-मातरम के साथ-साथ जय हिंद की आवाज गूंज रही है। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अटारी वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस सेरेमनी को देखने देश के हर कोने से काफी संख्या में लोग आते हैं। अटारी वाघा बार्डर पर दोनों देशों के बीएसएफ के जवान मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं।
https://twitter.com/i/broadcasts/1rmxPgyqNrVJN