चम्पावत। देहरादून मे आयोजित स्वीप इवेंट मे भारत निर्वाचन आयोग ने चम्पावत जिले मे चल रहे स्वीप अभियान की सराहना की। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील चंद्रा के साथ ही निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडे तथा श्री राजीव कुमार ने चम्पावत के स्टाल का निरीक्षण किया। चम्पावत की थीम यूथ चला बूथ, निर्वाचक साक्षरता क्लब तथा आदर्श मतदान केंद्र से संबंधित गतिविधियों को पोस्टर बैनर, एवम आकर्षक मॉडल के जरिये प्रदर्शित किया। आयोग को स्वीप के नोडल श्री जीवन चंद्र कलौनी ने बताया कि मतदाताओं को विधान सभा चुनाव 2022 मे नैतिक भागीदारी करने हेतु “कौथिग न्यूत” दिया जा रहा है। स्थानीय भाषा मे तैयार क्रिएटिव एवम प्रचार प्रसार सामग्री का भी प्रदर्शन स्टाल मे किया गया था ।आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत को और बढ़ाने के लिए स्वीप के माध्यम से घर घर तक पहुंच बनाने की सराहना की।
जनपद चम्पावत से देहरादून स्वीप इवेंट मे भाग लेने वालों मे,नोडल स्वीप श्री जीवन कलौनी, श्री अंशुल बिष्ट तथा श्री हरेन्द्र शाह रहे।