टनकपुर। विभिन्न सरकारी प्रमाणपत्रों को ग्राहक सेवा केंद्रों (सीएससी) के माध्यम से प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी ‘अपणी सरकार’ पोर्टल के ठीक तरीके से काम न करने के कारण जनता को परेशान होना पड़ रहा है। दरअसल, सरकार ने आनन-फानन में पोर्टल तो लांच कर दिया, लेकिन कई क्षेत्रों में यह पोर्टल विधिवत रूप से कार्य नहीं कर रहा है। जिसके कारण जनता दर-बदर भटकने को मजबूर हो रही है।
दरअसल, शासन ने 17 नवंबर को ‘अपणी सरकार’ पोर्टल लांच तो कर दिया,लेकिन डेढ़ माह बाद भी यह पोर्टल सुचारू कार्य नहीं कर पा रहा है।पोर्टल लांच होने के बाद लंबे समय तक तो पोर्टल में बिल्कुल ही काम नही हुआ और लोगो को प्रमाण पत्र बनाने के लिए बहुत भटकना पड़ा।अब-जब पोर्टल चला तो उसमे परिवार रजिस्टर के लिए आवेदन नही हो पा रहे हैं।
गौरतलब है कि बहुत से प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन करने में परिवार रजिस्टर को परिवार के साक्ष्य के रूप में आवश्यक रूप से मांगा जाता हैं,परन्तु पोर्टल से परिवार रजिस्टर हेतु आवेदन न होने से लोगो को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,जिस कारण पात्र होते हुए भी जनता सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रही हैं।