वित्त मंत्री ने पेश किया 2022-23 के लिए बजट,जानिए बजट की प्रमुख बातें

Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र 2022-23 के लिए बजट पेश कर दिया है।इस मौके पर वित्त मंत्री ने कहा है कि इस बजट के जरिए अगले पांच साल का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है।

2022 बजट की प्रमुख बातें

1- भारत की विकास दर 9.27 प्रतिशत रहने की उम्मीद
2- इस साल के बजट में अगले 25 साल की नींव रखी गई है
3- पीएम गतिशक्ति जैसी योजनाओं से बदलाव आ रहा है
4- 2022-23 तक 25 हज़ार KM का हाईवे नेटवर्क
5- हाईवे के लिए 20 हज़ार करोड़ का खर्च होगा
6- मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां
7- क्लीन एनर्जी हमारी प्राथमिकता है
8- एयर इंडिया का विनिवेश पूरा किया गया
9- पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान तैयार है
11- 100 गतिशक्ति कार्गो स्टेशन तैयार होंगे
12- आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी ग्रोथ को बढ़ावा देने पर फोकस जारी
13- PPP के तहत 4 मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बनाएंगे
14- MSMEs के लिए ECLGS स्कीम बढ़ी
15- ECLGS स्कीम से 1.3 Cr SMEs को फायदा होगा
16- 75 जिले में डिजिटल बैंकिंग सुविधओं को बढ़ावा दिया जाएगा,डिजिटल बैंकिंग सिस्टम को और मज़बूत किया जाएगा
17- PM आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे
18- PM हाउसिंग प्लान पर 48 हजार करोड़ का आवंटन
19- नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए प्लान लॉन्च किया
20- गति शक्ति स्कीम के तहत नार्थ ईस्ट का विकास
21- पूर्वोत्तर के विकास के लिए 1,500 करोड़ रुपये का आवंटन
22- उत्तरी सीमावर्ती गांवों के लिए नई स्कीम आएगी
23- डिफेंस उपकरण का इंपोर्ट कम करेंगे
24- डिफेंस कैपेक्स का 68% हिस्सा घरेलू होगा
25- किसानों से रिकॉर्ड खरीदारी की जाएगी ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके
26- ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर है ताकि किसानों की आमदनी के अवसर बढ़े
27- रसायन मुक्त खेती पर ज़ोर
28- कृषि क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप को NABARD से फंडिंग
29- एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा देने पर फोकस
30- तेल तिलहन का घरेलू उत्पादन बढ़ाएंगे
31- 5 नदियों को आपस में जोड़ा जा रहा है
32- ड्रोन के जरिए कृषि पर जोर देंगे, एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा देने पर फोकस
33- किसानों को MSP के तहत 2.7 लाख करोड़ रुपये दिया जाएगा
34- केन-बेतवा रिवर लिंक के लिए 1,400 करोड़ रुपये का आवंटन
35- शिक्षा के लिए वन क्लास, वन टीवी चैनल
36- PM ई विद्या का दायरा 200 चैनलों तक
37- डिजिटल युनिवर्सिटी का गठन करेंगे
38- 750 ई लैब्स तैयार किए जाएंगे
39- ग्रामीण इलाकों में सस्ते ब्रॉडबैंड की सुविधाएं बढ़ाई जाएगी
40- ग्रामीण इलाकों में डिजिटल संसाधन बढ़ाए जाएंगे
41- भारत की अपनी क्रिप्टो करेंसी होगी,क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय और 30% टैक्स
42- 400 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएंगी


Spread the love