ब्रेकिंग:- धान की फसल खरीदकर पैसा देना भूली सरकार,काश्तकार परेशान

Spread the love

टनकपुर। टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में काश्तकारों की समस्या कम होने का नाम नही ले रही है।पिछले दिनों आयी अतिवृष्टि ने जहां किसानों की फसलों को चौपट कर दिया था वही सरकार की लापरवाही भी अब किसानों के जख्मो पर नमक लगाने का काम कर रही है।
टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में धान की खरीद शुरू हुए 1महीना हो गया है पर अब तक किसी काश्तकार को उसकी फसल का भुगतान नही किया गया है।ऐसे में सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास के दावे व किसानों का भला सोचने की बात केवल हवा-हवाई नजर आ रही है।

मालूम हो कि टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में साधन सहकारी समिति लिमिटेड,टनकपुर द्वारा केंद्र लगाकर काश्तकारों से उनकी फसल खरीदी जा रही है।समिति द्वारा टनकपुर के मंडी समिति व बनबसा के स्ट्रांग फार्म में केंद्र लगाकर काश्तकारों की फसल को खरीदा जा रहा है।
स्थानीय काश्तकारों से बात करने पर उन्होंने बताया कि समिति द्वारा धान की खरीद 14 अक्टूबर को शुरू कर दी गई थी जिसका भुगतान उन्हें आज तक प्राप्त नही हुआ है,जबकि सरकार 72 घण्टे में भुगतान करने का दावा करती है।काश्तकारों ने बताया कि दिवाली से पूर्व उन्हें आश्वासन दिया गया था कि 8नवम्बर तक उन्हें उनका भुगतान कर दिया जातेगा परन्तु उन्हें अभी तक कोई राशि प्राप्त नही हुई है ऐसे में काश्तकारों के सामने नई फसल बोने व घर की रोजी-रोटी चलाने का संकट पैदा हो गया।


Spread the love