आज और कल पूरे देश में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है।ऐसे में आम लोगों को बैंकिंग के कामकाज निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार अलग-अलग सरकारी बैंकों के करीब नौ लाख कर्मचारी सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण के सरकार के कदम के विरोध में आज से हड़ताल पर है।अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) की महासचिव सौम्या दत्ता ने कहा कि बुधवार को अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष सुलह बैठक विफल रही, इसलिए बैंक यूनियनें हड़ताल कर रही हैं।
बैंक यूनियंस प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ दो दिन के हड़ताल का आह्वान किया है।जिसके चलते पूरे देश में आज 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को बैंक बंद रहने वाले हैं।
बैंकों के बन्द रहने से जहां चेक क्लियरेंस,ड्राफ्ट बनाने समेत जमा और निकासी प्रभावित रहेंगे वही 2 दिन की हड़ताल से अर्थव्यवस्था को हजारों करोड़ का नुकसान होने की सम्भावना जताई जा रही है।