पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान को अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है। ये बात हम नहीं बल्कि खुद इमरान खान ने कबूली है। उन्होंने लगता है कि अगर वो अल कादिर ट्रस्ट मामले की जांच में शामिल होने के लिए कोर्ट जाएंगे तो एक बार फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपने ताजा बयान में इमरान खान ने सत्ताधारी पार्टियों पर भी तंज कसा है कि वो कैसे चुनावों में हार के बदला लेने के लिए ये सब कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि इमरान खान ने अपने हालिया बयान में क्या कहा है।
हार की डर से कमर जावेद बाजवा ऐसा कर रहे हैं..
गिरफ्तारी को लेकर इमरान खान ने अपने ताजा बयान में कहा है कि मामले में जमानत लेने के लिए मैं इस्लामाबाद कोर्ट जाऊंगा और 80 प्रतिशत संभावना है कि मुझे दोबारा गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी। 2019 के आम चुनावों में हार के बाद से ही सत्ताधारी गठबंधन के मन में डर बैठ गया है। इसलिए वो इस तरह की चालें चल रही है। इमरान ने सत्ताधारी गठबंधन पर उनकी सरकार को अस्थिर करने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा उनकी सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं लेकिन ऐसा क्यों, किस बात का डर उन्हें सता रहा है।
पार्टी के खिलाफ भी की करी गई कार्रवाई
अपनी पार्टी पर हुई कार्रवाई पर बात करते हुए पूर्व पीएम ने कहा कि मेरी पार्टी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई है। बड़े नेताओं समेत महिला कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी संख्या तकरीबन 10 हजार है। बता दें कि इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट केस में सभी मामलों से जमानत मिली थी। इमरान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद सड़कों पर कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।इमरान खान के समर्थक और पीटीआई के नेता सड़कों पर आ गए थे। समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर आगजनी भी की थी। सेना पर हमला भी बोला था।