उत्तर प्रदेश। पिछले दिनों इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर छापेमारी के बाद इनकम टैक्स की टीम ने उत्तर प्रदेश में कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी मलिक मियां के घर पर छापेमारी की है। इसके साथ समाजवादी पार्टी के MLC पुष्पराज जैन के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है।
मालूम हो कि पुष्पराज जैन ने समाजवादी इत्र के नाम से 9 दिसम्बर को एक इत्र लांच किया था।जिस मौके पर खुद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वयं मौजूद रहे थे।
मालूम हो कि यूपी का कन्नौज जो अपने इत्र की खुशबू के लिए जाना जाता था, आजकल इत्र कारोबारियों की संपत्ति जांच को लेकर काफी चर्चा में है। इससे पहले कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के घरों से 196 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हुई थी,साथ ही बड़ी मात्रा में सोना चांदी भी बरामद हुआ था।