तमिलनाडु में हुए हेलीकाप्टर हादसे में बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है ।जानकारी के मुताबिक हेलीकाप्टर में सवार सभी 14 लोगो की मौत हो गई है।हेलीकाप्टर में सवार भारत के सीडीएस बिपिन रावत की भी मौत हो गई है।
गौरतलब है कि आज दोपहर एक कार्यक्रम में जाते हुए तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था,जिसके बाद से ही अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी।
अब भारतीय सेना ने सीडीएस बिपिन रावत की मौत की सूचना दी है।
महाराष्ट्र में नए दरबार हॉल का उद्घाटन समारोह, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे, रद्द कर दिया गया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बताया कि तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।
सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।