बनबसा। कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ने दुनिया को एक बार फिर सकते में डाल दिया है और भारत सरकार ने भी राज्यो को सख्ती बरतने और टेस्टिंग बढाने के निर्देश दे दिए है।उत्तराखण्ड सरकार ने भी सभी जिलों की सीमा पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग करने की तैयारी कर ली है लेकिन ऐसे में चम्पावत जिले की बनबसा-नेपाल बॉर्डर पर बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।
बनबसा नेपाल बॉर्डर पर नेपाल से आने वाली बसों को बिना टेस्टिंग के भारत मे प्रवेश दे दिया जा रहा है,ऐसे में भारत के नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
बनबसा के निवासियों से बात करने पर नागरिकों ने प्रशासन की इस लापरवाही पर गुस्सा जाहिर किया है।