नई दिल्ली। देश में मानसून ने दस्तक देने के साथ ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से देशभर में अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट दिया है। हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से नाला उफान पर आ गया। इस दौरान कई लोगों के बहने की आशंका है। उधर मुंबई-दिल्ली बारिश से बदहाल हो गए हैं इन बड़े शहरों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
बता दें कि दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुल्लू जिले में रात से हो रही भारी बारिश के चलते कई जगह नुकसान होने की जानकारी है। मणिकर्ण घाटी के चोज नाला में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है जिससे पार्वती नदी के किनारे बने रेस्टोरेंट और कई घर के बह जाने की जानकारी है। हादसे में लोगों के भी बहने की आशंका जताई जा रही है। वहीं शिमला जिले के रामपुर में भी भारी बरसात के बाद हुए लैंड स्लाइड की वजह से नेशनल हाईवे बंद हो गया।