नैनीताल। इन दिनों हर जगह रामलीला की तालीम हो रही है तो वहीं नैनीताल के श्री राम स्वेक सभा में इस बार राम लक्ष्मण सहित रामलीला के विभिन्न किरदारों को निभाने के लिए युवतियां बड़ी संख्या में तालीम ले रही हैं और रामलीला में प्रतिभाग कर रही हैं। बता दें कि रामलीला के मंचन से तीन महीने पहले कलाकारों को पूरी तालीम दी जाती है। जिसके बाद रामलीलाओं में कलाकारों द्वारा सटीक प्रस्तुतियां दी जाती हैं। वहीं इन दिनों रामसेवक सभा प्रांगण में कलाकार बड़ी तन्मयता के साथ तालीम देते नजर आ रहे हैं। इस बार छात्राएं रामलीला के मुख्य किरदारों में अभिनय कर रही हैं और उनमें खास उत्साह देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि कुमाऊं में रामलीलाओं का इतिहास सदियों पुराना रहा है। करीब 100 साल पहले नैनीताल के मल्लीताल में रामलीलााओं शुरूआत हुई, तब से लेकर आजतक मल्लीताल राम सेवक सभा में कुमाऊंनी रामलीला का दौर जारी है।