टनकपुर। शारदा बैराज ब्रह्मदेव मार्ग से नेपाली वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एसएसबी ने आधिकारिक रूट न होने की बात कहते हुए बुधवार से यहां से चलने वाले नेपाली पहिया वाहनों पर रोक लगा दी है।हालांकि भारतीय गांव थापलियालखेड़ा और एनएचपीसी के प्रोजेक्ट कार्य में लगे वाहनों को छूट दी जा रही है।
भारत-नेपाल के बीच रोटी-बेटी के संबंधों को देखते हुए अब तक वाहनों को आवागमन की अनुमति दी जा रही थी, मगर सीमा पार से मादक पदार्थों को तस्करी रोकने और किसी बड़े हंगामे की संभावना के मद्देनजर एसएसबी ने अब इस मार्ग को बन्द करने का निर्णय लिया है।एसएसबी के मुताबिक पूर्व से ही यह मार्ग यातायात के लिए आधिकारिक मार्ग नही था।
एसएसबी के असिस्टेन्ट कमांडर अभिनव तोमर ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से ब्रह्मदेव मार्ग से नेपाली वाहनों के आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है।मार्ग पूर्व से ही आधिकारिक नही है।थपलियालखेड़ा और एनएचपीसी के वाहनों को आवागमन में छूट दी जा रही है।