पिथौरागढ़ः बारिश के बाद उफान पर आई सिमगड़ नदी! सिंचाई विभाग का कार्य हुआ प्रभावित, दहशत में लोग

Spread the love

पिथौरागढ़। कल रात हुई भारी बारिश के कारण तेजम तहसील की सिमगड नदी भारी उफान पर है, जिसके चलते नदी में चल रहां सिंचाई विभाग का कार्य प्रभावित हो गया है। ठेकेदार भारत भूषण सिंह चुफाल द्वारा बताया गया कि नदी में रखी गई मिक्चर मशीन, पम्प, सटरिंग प्लेट आदि सामाग्री जिसकी लागत लगभग पांच लाख रुपये है वो नदी में बह गई है। नदी में पश्चिम दिशा में लगाई गई सुरक्षा दीवाा ने बस्ती को कोई नुकसान नहीं होने दिया, किन्तु नदी का रुख अब बेल्सा बगड़ के निवासियों के कृषि भूमि के ओर हो गया है, जिससे कुछ भूमि कल की नदी ने काट दी है। अगर भविष्य में सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई तो बेल्सा की भूमि नदी लगातार कट सकती है। कहा कि सिमगड नदी का रौद्र रूप अब किसी भी ओर जा सकता है।


Spread the love