बनबसा। बनबसा में 12-13 नवम्बर 2021 को आशीष वर्मा ज्वैलर्स के यहां हुयी चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।मामले में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि चोरी के मामले में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 83/2021 से सम्बन्धित चार अभियुक्तों ओमप्रकाश,कल्लू, महिपाल, व जीवन को चोरी हुए माल के कुछ हिस्से के साथ 4 दिसम्बर 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उक्त घटना में शेष माल की बरामदगी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा क्षेत्राधिकारी टनकपुर के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। जांच हेतु गठित टीम द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, CDR विश्लेषण, CCTV कैमरा, सर्विलांस व पूर्व में हुयी घटनाओं के विश्लेषण का कार्य किया गया।
इसी क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्देशन में एक टीम थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में 23 जनवरी को बदायू क्षेत्र में भेजी गई,जहाँ टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त करन उर्फ चीता को भोजपुर बदायूं से गिरफ्तार किया गया। करन द्वारा पूछने पर उसने बताया कि उसने व निगोही, ईसापुर, शाहजहापुर के रहने वाले उसके साथियों कल्लू, ओमप्रकाश, महिपाल और जीवन ने मिलकर आपके बनबसा में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।साथ ही उसने बताया कि उसके ही गाँव में रहने वाला छत्रपाल उर्फ कैलाश भी उसके साथ था। चीता की निशानदेही पर टीम ने बदायू क्षेत्र से ही छत्रपाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में छत्रपाल ने बताया कि बनबसा में चोरी करते वक्त वो दोनों भी चारों के साथ थे।उन्होंने बताया कि करन उर्फ चीता तिजोरी तोड़ने और काटने में माहिर है। छत्रपाल ने बताया कि वो चोरी के माल को बदायू के एक सर्राफा व्यापारी को देता है, जो आभूषणों को गलाने का काम करता है, पकड़े गये दोनों अभियुक्तों की निशानदेही व स्थानीय पुलिस की मदद से आभूषण गलाने वाले व्यकि विजय थोरात को सर्राफा बाजार स्थित उसकी दुकान से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से चोरी किये गए माल में से लगभग 29 किलो चाँदी व 100 ग्राम सोना तथा 53000/रु० बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्तों को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम में सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा, एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जंगवाण,एसआई हेमंत सिंह कठैत, एसआई नवल किशोर, एसआई सुरेंद्र कोरंगा, एसआई जितेंद्र बिष्ट,एसओजी प्रभारी मनीष खत्री,कॉन्स्टेबल पवन कुमार, कॉन्स्टेबल जगदीश कन्याल, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल देशराज सिंह, विनोद चौहान,अनिल कुमार, कुलदीप चौहान, शैलेंद्र सिंह, गिरीश भट्ट, मनोज कुमार, सर्विलांस सेल कॉन्स्टेबल भुवन पांडे,एसओजी कॉन्स्टेबल प्रवीण गोस्वामी शामिल रहे।
जिले के एसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस टीम को ₹5000 इनाम की घोषणा की, साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस टीम की मेहनत को देखते हुए डीआईजी महोदय ने भी पुलिस टीम हेतु ₹10000 इनाम देने की घोषणा की है।बनबसा व्यापार मंडल ने भी पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस टीम को सम्मानित करने की बात कही है।