रूस-यूक्रेन में जारी तनाव के युद्ध मे बदलने से भारत की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।इस विवाद के कारण भारत मे महंगाई तेजी से बढ़ सकती है। मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने कहा कि इस भीषण संकट से कच्चे तेल व तरल प्राकृतिक गैस की कीमतों में तेज उछाल आ सकता है। इससे तेल और गैस के आयात पर निर्भर देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
मालूम हो कि भारत अपनी कुल कच्चे तेल जरूरत का 85 फीसदी और प्राकृतिक गैस की जरूरतों का आधा हिस्सा आयात करता है।
मूडीज के प्रबंध निदेशक माइकल टेलर ने कहा कि आयात की स्थिति में बदलाव से व्यापार पर असर दिख सकता है। आपूर्ति से जुड़ी बाधाएं बढ़ने के कारण महंगाई बढ़ने की संभावना है।