रूस द्वारा यूक्रेन पर किये गए हमले के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मे निंदा प्रस्ताव लाया गया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा लाये गए निंदा प्रस्ताव के खिलाफ रूस ने वीटो पावर का इस्तेमाल किया। यूएनएससी ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता की कड़े शब्दों में निंदा की और वहां से सैनिकों की तत्काल वापसी की मांग की।
UN की सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों में से ग्यारह ने निंदा प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया,वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निंदा प्रस्ताव पर भारत, चीन और यूएई ने वोटिंग मे हिस्सा नही लिया।
हालांकि 15 मे से 11 सदस्यों द्वारा निंदा प्रस्ताव के समर्थन में वोट देने के बाद भी परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में रूस की वीटो शक्ति के कारण निंदा प्रस्ताव पास नहीं हो सका।