नई दिल्ली। संदेशखाली मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन में पीस होम खोलने का आदेश दिए हैं। उनके निर्देश पर तीन कमरों का एक पीस होम बनाया गया है। इन कमरों में पीड़ित महिलाएं आकर रह सकती हैं। इनको वहां रहने, खाने समेत सभी सुविधाएं मुफ्त में मिलेंगी। उनकी देखभाल के लिए महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि पिछले एक महीने से देशभर में पश्चिम बंगाल का संदेशखाली क्षेत्र सुर्खियों में है। राजभवन की ओर से कहा गया है कि अगर किसी पीड़िता को डर लग रहा है तो वह राजभवन में आकर रह सकती है। गवर्नर की ओर से पीड़ित महिलाओं की हर तरह से रक्षा करने का आश्वासन दिया गया है। गवर्नर इस मुद्दे को व्यक्तिगत रूप से देख रहे हैं।