खेल जगतः टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रन से हराया! सीरीज 1-1 से बराबर

Spread the love

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 106 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में चौथे दिन दूसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम 399 रन के टारगेट के जवाब में 292 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। इसके अलावा बेन फोक्स और टॉम हार्टले ने 36-36 रन का योगदान दिया। बेन डकेट ने 28 और जॉनी बेयरस्टो ने 26 रन बनाए। रेहान अहमद और ओली पोप ने 23-23 रन की पारी खेली। जो रूट ने 16 और बेन स्टोक्स ने 11 रन बनाए। जेम्स एंडरसन 5 रन बनाकर नाबाद रहे। शोएब बशीर खाता नहीं खोल पाए।


Spread the love