टनकपुर। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक टनकपुर के निर्देशन में थाना टनकपुर की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त इकरार पुत्र अनवार निवासी ग्राम खमरिया थाना बरखेड़ा पीलीभीत उत्तर प्रदेश को टैक्सी स्टैंड,टनकपुर के पास से 48 पव्वे पिकनिक देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना टनकपुर में मुकदमा अपराध संख्या 1/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर लिया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल अमित कुमार,कॉन्स्टेबल अजय कुमार रहे।