टनकपुर। टैक्सी चालकों की मनमानी के खिलाफ टनकपुर के व्यापारियों ने थानाध्यक्ष को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया कि टनकपुर शहर में टैक्सी वाहनों को उनके चालकों द्वारा जगह-जगह मनमाने ढंग से दुकानों के आगे पार्क कर दिया जाता है, जिससे न केवल उनका व्यापार प्रभावित होता है, बल्कि यातायात व्यवस्था भी चरमरा जाती है। यही नहीं दुकानों के आगे पार्क वाहनों के चलते खरीददारों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आरोप लगाया कि इस बाबत जब चालकों से बात की जाती है तो वे लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। कहा कि प्रशासन द्वारा टैक्सी वाहनों के लिए पार्किंग की जगह निर्धारित की गई है, बावजूद इसके टैक्सी चालक मनमानी दिखाते हुए दुकानों के सामने अपने वाहनों का पार्क कर रहे हैं, जिसका खामियाजा व्यापारियों और आमजन को भुगतना पढ़ता है। व्यापारियों ने मांग उठाते हुए कहा कि शहर में बेतरतीब ढ़ंग से अपने वाहनों को पार्क करने वाले चालकों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए, ताकि समस्या का समाधान हो सके। इस दौरान ललित निषाद, गोविंद सिंह परिहार, कमलेश पाण्डेय, कमल पाटनी, मो. नबी, गोकुल प्रसाद, आशीष आदि मौजूद रहे।