टनकपुर। चंपावत जिले के टनकपुर नगर के गांव छीनीगोठ में इन दिनों अवैध खनन की चर्चा जोरों पर है। आए दिनों छीनीगोठ में अवैध खनन होने की बात सामने आती जा रही है। कुछ दिनों पूर्व expose 24 * 7 ने छीनीगोठ में हो रहे अवैध खनन के संबंध में सबूतों के साथ खबर लगाई थी। इसके बाद शासन-प्रशासन थोड़ा सतर्क होता दिख रहा है।expose 24*7 की खबर का असर यह रहा कि मंगलवार की देर शाम प्रशासन ने छीनीगोठ में छापेमारी कर दो डंपर और एक जेसीबी को सीज कर दिया। वही प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है और ग्रामीण अवैध खनन करने वाले कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। बुधवार को ग्रामीणों ने एकत्र होकर गांव से लगी हड्डी नदी के किनारों का जायजा लिया और जगह-जगह पर गड्ढे दिखाकर अवैध खनन होने की बात कही।ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ही अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।ग्रामीणों ने कहा कि कल सीज हुए वाहनों को किसी भी सूरत में छोड़ा ना जाए और वाहन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।