सरकार द्वारा नागरिक सुविधा के लिए बनाए गए अपणी सरकार पोर्टल में परिवार रजिस्टर के लिए आवेदन होना प्रारम्भ हो गए हैं।दरअसल 17 नवम्बर को सरकार द्वारा नागरिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमाण पत्रों को एक ही पोर्टल पर प्रदान करने के लिए अपणी सरकार पोर्टल लांच किया गया था परन्तु आनन-फानन में लांच हुए इस पोर्टल में लगातार कमियां सामने आती रही।पोर्टल लांच होने के 50 दिन से भी ज्यादा बीत जाने के बाद भी पोर्टल पर परिवार रजिस्टर जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज के लिए आवेदन नही हो पा रहे थे,जिस कारण नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। एक्सपोज़ इंडिया द्वारा 3जनवरी को इस मामले में खबर भी प्रकाशित की गई, जिसके बाद अब अपणी सरकार पोर्टल पर परिवार रजिस्टर हेतु आवेदन होना प्रारम्भ हो गए हैं।