मध्यप्रदेश के एक स्कूल पर शिक्षा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है।मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ कर दी,जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त स्कूल में विद्यार्थी सीबीएसई 12वी की परीक्षा दे रहे थे।
मामले के अनुसार मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंज बासौदा में सेंट जोसेफ स्कूल पर यह आरोप लगा है कि इस विद्यालय में धर्मांतरण किया जा रहा है। जिसकी जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल पर हमला बोल दिया। पुलिस के मुताबिक वहाँ मौजूद विद्यार्थी और स्कूल स्टाफ सुरक्षित है किसी को कोई हानि नही हुई है। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर एंटोनी ने कहा कि उनके स्कूल के खिलाफ साजिश की जा रही है। स्कूल को लेकर एक पत्र वायरल किया जा रहा है जिसमे लिखा है कि सेंट जोसेफ स्कूल में 8 हिन्दू छात्रों को धर्म परिवर्तन करवा कर ईसाई बनाया गया,जबकि ये छात्र सेंट जोसेफ स्कूल के हैं हीं नही। उन्होंने कहा कि वो पत्र 31 अक्टूबर रविवार का बताया जा रहा है,रविवार को स्कूल में कोई नही होता। प्रिंसिपल ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की है।