टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तिया में किरोड़ा नाले पर बना पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है,जिससे क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।पुल की स्तिथि का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पुल निर्माण में प्रयोग होने वाली सरिया अब बाहर से आसानी से नजर आ रही हैं और साथ ही भारी वाहनों के पुल के ऊपर से गुजरने पर पुल के नीचे की ओर से कंक्रीट के टुकड़े नीचे गिर रहे हैं।मामले में बस्तिया के ग्राम प्रधान राम सिंह का कहना है कि यह पुल हमारे लिए लाइफ लाइन का काम करता है और इसी पुल के सहारे हम टनकपुर से जुड़े रहते हैं।उन्होंने पुल के क्षतिग्रस्त होने का सीधा-सीधा आरोप एन एच निर्माण में कार्य कर रही संस्था पर लगाया है।उन्होंने कहा कि पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में गहरा गुस्सा है और उन्होंने शीघ्र इसकी मरम्मत की मांग की है।

मामले में टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया से बात करने पर उन्होंने बताया कि सर्वे टीम द्वारा टनकपुर से घाट तक एनएच का सर्वे किया गया है और जिस स्थान पर जो भी दिक्कत होगी उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को दी जाएगी, साथ ही उन्होंने पुल की मरम्मत के लिए एनएच को निर्देशित किये जाने की भी बात की है।